जयशंकर ने दोहा में, कतर और साइप्रस के विदेश मंत्री के साथ की वार्ता…
जयशंकर ने दोहा में, कतर और साइप्रस के विदेश मंत्री के साथ की वार्ता…
दोहा/नयी दिल्ली, 08 दिसंबर । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में वहां के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी, विश्व आर्थिक मंच के कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बोरगे ब्रेंडे और साइप्रस के विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस से मुलाकात की।
श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “आज दोहा में कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री अल थानी से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों तथा उन्हें और मजबूत करने के चल रहे प्रयासों पर एक उपयोगी चर्चा हुई। गाजा, सीरिया और क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”
वहीं, श्री ब्रेंडे के साथ अपनी मुलाकात को लेकर उन्होंने लिखा, “आज दोहा में डब्ल्यूईएफ के सीईओ बोरगे ब्रेंडे के साथ अच्छी बातचीत हुई। वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई।”
विदेश मंत्री ने साइप्रस के विदेश मंत्री से हुयी मुलाकात को लेकर पोस्ट किया, “आज साइप्रस के विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस से मिलकर खुशी हुई। भूमध्य सागर में विकास के साथ-साथ हमारी द्विपक्षीय साझेदारी के बारे में बात की।”
डॉ. जयशंकर ने कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी से भी मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “आज दोहा फोरम के अवसर पर कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी और राज्य मंत्री अहमद अल सईद से मिलकर प्रसन्नता हुई।”
उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री और नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे के साथ ‘एक नए युग में संघर्ष समाधान’ विषय पर दोहा फोरम पैनल चर्चा में भी भाग लिया।
उन्होंने कहा, “आज दोहा में दोहा फोरम पैनल में कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री अल थानी और नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे के साथ “एक नए युग में संघर्ष समाधान” विषय पर चर्चा में भाग लेकर प्रसन्नता हुई। जैसे-जैसे हमारे आसपास संघर्ष बढ़ रहे हैं, समय की मांग अधिक कूटनीति की है, कम नहीं।”
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री के निमंत्रण पर दोहा फोरम में भाग लेने के लिए दोहा में हैं। यह ‘नवाचार अनिवार्यता’ विषय पर दोहा फोरम का 22वां संस्करण है।