जयपुर को स्वच्छता में देश के टॉप तीन शहरों में लाने के हो प्रयास : दिया कुमारी
जयपुर को स्वच्छता में देश के टॉप तीन शहरों में लाने के हो प्रयास : दिया कुमारी
जयपुर, 04 नवंबर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जयपुर के संस्थापक और पूर्व महाराजा सवाई जय सिंह की जयंती के मौक़े पर स्टेच्यू सर्किल पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौक़े पर जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मौजूद थी। इस अवसर पर श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर को एक नियोजित शहर के रुप में बसाया गया था जो अपने स्थापत्य और चौड़ी सड़कों के लिए विख्यात था और आज भी हम जयपुर शहर की सदियों पर योजनाबद्ध तरीक़े से बनी सुविधाओं का उपयोग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जयपुर अब एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है और यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हमे जयपुर की विकास को संजोने का काम करना चाहिए। उन्होंने ज़ोर दे कर कहा कि हेरिटेज को बचाने के साथ ही शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी ना केवल सरकार और स्थानीय प्रशासन की है बल्कि शहर के नागरिकों की भी है। इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि जयपुर शहर को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप तीन शहरों में शामिल करने के प्रयास किये जाने चाहिए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट