जम्मू-कश्मीर में वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत…

जम्मू-कश्मीर में वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत…

जम्मू, 05 जनवरी । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और दो लापता हो गए।
पुलिस ने यहां बताया कि पद्दार से मासु गांव की ओर जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया।
उन्होंने कहा “दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है और दो लापता हैं।” उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान गढ़, पद्दार, किश्तवाड़ के रहने वाले राज कुमार, मुकेश कुमार, हकीकत सिंह और सतीश कुमार के रूप में हुई है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे चार यात्रियों को मौके पर ही मृत पाया गया है। चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चला है। शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button