जनवरी में 13 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज -हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं छुट्टियां…

जनवरी में 13 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज -हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं छुट्टियां…

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनवरी महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। बैंक की सूची के मुता‎‎बिक इस महीने बैंकों में कुल 13 दिन काम नहीं होगा। इनमें हर हफ्ते के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। हालांकि छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं।
जनवरी में बैंक की छुट्टियों की सूची इस प्रकार है-
1 जनवरी – नया साल/लूसोंग/नामसूंग (आईजौल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, कोलकाता, शिलॉन्ग)
2 जनवरी – लूसोंग/नामसूंग (आईजौल, गंगटोक)
5 जनवरी – रविवार
6 जनवरी – श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती (चंडीगढ़)
11 जनवरी – मिशनरी दिवस/इमोइनु इरतपा (आईजौल, इम्फाल), दूसरा शनिवार
12 जनवरी – रविवार
14 जनवरी – मकर संक्रांति/उत्तरायण/पोंगल/माघ बिहू/हजरत अली जयंती (अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, कानपुर, लखनऊ)
15 जनवरी – तिरुवल्लुवर दिवस (चेन्नई)
16 जनवरी – उझावर थिरुनल (चेन्नई)
19 जनवरी – रविवार
23 जनवरी – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती/वीर सुरेंद्र साई जयंती (भुवनेश्वर, कोलकाता)
25 जनवरी – चौथा शनिवार
26 जनवरी – रविवार
हर राज्य में बैंकों की छुट्टियां अलग होती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, हर राज्य की छुट्टियों की अपनी लिस्ट होती है। आरबीआई की वेबसाइट पर सभी राज्यों की छुट्टियों की पूरी जानकारी मिल जाती है। बैंक बंद होने पर भी ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी। छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल बैंक की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन मिलती हैं, जिससे आप घर बैठे अपने काम आसानी से निपटा सकते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button