जनप्रतिनिधियों ने पात्र लाभार्थियों को भेंट किये सरकारी राशन

जनप्रतिनिधियों ने पात्र लाभार्थियों को भेंट किये सरकारी राशन

नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 13 दिसंबर। जनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को दो बार निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। दिसंबर माह के राशन के साथ एक कार्ड धारक को 1 किलो दाल, 1 किलो खाद्य तेल एवं 1 किलो नमक भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत दी जा रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सेक्टर-17 में प्रयाग दत्त की दुकान पर विधायक पंकज सिंह, चिटहैरा दादरी में संतराम की दुकान पर विधायक तेजपाल नागर, दादरी नगर में नीरु वर्मा की दुकान पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित, रोजा याकूबपुर में संजीव कुमार की दुकान पर ब्लाक प्रमुख अपरीत कौर तथा

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोट दादरी में रोशन लाल की दुकान पर ब्लाक प्रमुख दादरी बिजेंद्र भाटी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में निशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया। डीएम सुहास एलवाई उन्होंने ने बताया कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को 5 किलो राशन उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा तथा 5 किलो राशन भारत सरकार के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा इस माह से नई शुरुआत करते हुए प्रत्येक कार्ड धारक को 1 किलो दाल 1 किलो खाद्य तेल एवं 1 किलो नमक भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button