छात्रों से शौचालय की सफाई कराने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित..

छात्रों से शौचालय की सफाई कराने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित..

बलिया, 09 सितंबर। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से शौचालय साफ कराने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सोहांव इलाके के प्राथमिक विद्यालय पिपरा कला नम्बर-एक का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर आया। वीडियो में एक शख्स छात्रों को धमका कर विद्यालय का शौचालय साफ करवा रहा है और साफ न करने की सूरत में शौचालय में ताला जड़ने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने बताया कि मामले की खण्ड शिक्षा अधिकारी, सोहांव से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट मिलने पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच के आदेश दिए गए हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी, रेवती को जांच अधिकारी बनाया गया है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button