छठ के लिए रेलवे स्टेशन पर जुटने लगी भीड़, रेलवे ने किए विशेष बंदोबस्त…

छठ के लिए रेलवे स्टेशन पर जुटने लगी भीड़, रेलवे ने किए विशेष बंदोबस्त…

नई दिल्ली, । दिवाली के अगले दिन से ही छठ मनाने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे स्टेशन पर काफी बढ़ गई है। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाया गया पंडाल यात्रियों से खचाखच भरा हुआ दिखा। भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे और आरपीएफ की तरफ से यहां विशेष बंदोबस्त भी किए गए हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली एवं आनंद विहार स्टेशन से बड़ी संख्या में स्पेशल रेलगाड़ी छठ पर्व मनाने जा रहे लोगों के लिए चलाई जा रही हैं। इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे ने 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन इन रूट पर चलाई हैं। इसके बावजूद यात्रियों की भारी संख्या स्टेशनों पर जुट रही है। इनमें से अधिकांश यात्री ऐसे हैं जिन्हें घर जाने वे लिए कन्फर्म टिकल नहीं मिला है। इसलिए वह अनारक्षित टिकट लेकर ही किसी तरह छठ पर्व में अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर टिकट के आठ अतिरिक्त काउंटर भीड़ को ध्यान में रखते हुए खोले हैं। इनमें दो आरक्षित श्रेणी के लिए जबकि छह अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। मंगलवार को अनारक्षित श्रेणी की टिकट लेने के लिए लोगों की भीड़ शाम के समय यहां पर जुटी हुई थी। सभी काउंटर पर लंबी कतारें लगी हुई थी। यह लोग किसी भी तरह ट्रेन में सवार होकर छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंचना चाहते थे। यहां पर सभी स्पेशल रेलगाड़ी को प्लेटफार्म संख्या 16 से चलाया जा रहा है ताकि स्टेशन परिसर के भीतर ज्यादा भीड़ ना हो।

आरपीएफ की तरफ से सुरक्षा बंदोबस्त….

-पंडाल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
-सीसीटीवी से लोगों पर नजर रखने के लिए इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है।
-यात्रियों को जानकारी देने के लिए यहां लगातार स्पीकर से घोषणा की जा रही है।
-दूरबीन के जरिए भी आसपास के क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है।
-प्लेटफार्म पर रेलगाड़ी के चलने से आधा घंटा पहले यात्रियों को अंदर जाने दिया जा रहा है।
-प्लेटफार्म पर रस्सी लगाकर यात्रियों को गाड़ी आने तक रोका जा रहा है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button