चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु.
चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु.
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/03/download-2023-03-23T174149.563.jpg)
ट्रांस हिंडन, । चैत्र नवरात्र के पहले दिन बुधवार को टीएचए के विभिन्न मंदिरों पर सुबह से ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता रानी के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी ने अपनी बारी का इंतजार कर मां के दर्शन किए और सुख-शांती के साथ समृद्धि का कामना की।
टीएचए के मोहन नगर मंदिर, मोहन नगर के पार्श्वनाथ पैराडाइज सोसायटी स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर, इंदिरापुरम शिप्रा सनसिटी मंदिर, कौशांबी में सेंट्रल पार्क मंदिर सहित टीएचए के विभिन्न मंदिरों में सुबह पांच बजे से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए कतार में लगकर दर्शन किए। मंदिर परिसर में मां के जयकारे और भक्ति गीत से सराबोर रहा। मोहन नगर मंदिर के बाहर मेले जैसा महौल बना रहा। वहीं, लोग अपने-अपने सोसाइटी में बने मंदिर में माता रानी के दर्शन किए। नवरात्र आते ही बाजार में फलो के दामों में उछाल देखने को मिला। सामान्य दिनों के मुकाबले सभी फलो में 20-30 रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सेब की कीमतों में हुई है। दाम बढ़ने से लोगों ने कम फल लिया। वहीं, नवरात्र के पहले दिन सुबह जल्द ही फुल क्रीम दूध का पैकेट बाजार से गायब हो गया।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट