चुनाव 2022: ओपिनियन पोल से रिझाने की कवायद
मोदीनगर चुनाव 2022: ओपिनियन पोल से रिझाने की कवायद
मोदीनगर, 12 जनवरी। विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम से 10 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले दावेदारी करने वाले ओपिनियन पोल से किस्मत आजमा रहे हैं। दावेदार इस पोल से जनता का रुख भांप रहे हैं। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पोल करा रहे हैं। इसके परिणामों को जनता के बीच तक पहुंचाने का काम दावेदारों के समर्थक कर रहे हैं। योजना है कि पोल से मिले आंकड़े जनता के सामने रखकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकेंगे।
दावेदारों ने इंटरनेट मीडिया के लिए अलग से टीम बनाई है। इस टीम के द्वारा आनलाइन पोल शुरू किए गए हैं। इन पोल में मोदीनगर विधानसभा में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो युवकों ने फंदा लगाकर जान दी
विधायक पद के सभी दावेदारों के नाम शामिल हैं। इनके नाम के सामने उनकी पार्टी का भी जिक्र है। पोल के लिंक की मियाद पांच से छह दिन रखी जा रही है।
मोदीनगर विधानसभा सीट का क्रमांक 57 है। पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में यहां पहले चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 65.52 फीसद मतदान हुआ। चुनाव में भाजपा की डा. मंजू शिवाच ने बसपा के वहाब चौधरी को 66582 मतों से हराया। डा. मंजू शिवाच को 108631 व वहाब चौधरी को 42049 मत प्राप्त हुए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तीन लाख लोगों ने ली प्री-कॉशन डोज, 34 लाख से ज्यादा किशोरों का हुआ टीकाकरण