चीन रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार..
चीन रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार..

बीजिंग, । चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को शीर्ष रूसी राजनयिक सर्गेई लावरोव के साथ बैठक के दौरान कहा कि चीन रूस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिले और उनकी बातचीत को एक नया आवेग मिले।
चीन के विदेश मंत्रालय ने श्री वांग के हवाले से कहा, ‘चीन रूस के साथ सहयोग और जोड़ी को और मजबूत करने, रूस और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक बातचीत को एक नया आवेग देने और दोनों देशों के विकास और पुनरोद्धार तथा वैश्विक शासन के सुधार में आवश्यक योगदान देने के लिए तैयार है।’
उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में मास्को और बीजिंग के बीच सहयोग ने जोखिमों और चुनौतियों को पार करते हुए नए परिणाम प्राप्त किए।
मंत्री ने कहा, ‘चीन और रूस को कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के परिणामों को साकार करने, ब्रिक्स तंत्र को बड़ा और मजबूत बनाने, ग्लोबल साउथ के प्रभाव को मजबूत करने और एक बहुध्रुवीय दुनिया में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए ब्रिक्स भागीदारों के साथ काम करना चाहिए।’
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट