चीन में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामलों की पुष्टि
चीन में कोरोना संक्रमण के 127 नए मामलों की पुष्टि
बीजिंग, 18 जनवरी। चीन में स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि सोमवार को नए मामलों में से 102 मामले हेनन, तियांजिन से 18, ग्वांगडोंग से पांच, बीजिंग और शांक्सी में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। आयोग के अनुसार नौ प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 44 नए मामले विदेशों से आए हुए लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शंघाई में मेनलैंड के बाहर से आने वाले तीन नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं और राहत की बात यह है कि कोरोना महामारी से इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उप्र चुनाव में रोजगार और शिक्षा ही असली एजेंडे, इन्हीं पर डटे रहें युवा: प्रियंका गांधी