चीन करेगा सीरिया की संप्रभुता की रक्षा और स्थिरता बहाल करने में मदद: वांग यी//

चीन करेगा सीरिया की संप्रभुता की रक्षा और स्थिरता बहाल करने में मदद: वांग यी//

बीजिंग, 17 दिसंबर । चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अराजकता पैदा करने वाली आतंकवादी ताकतों के खिलाफ है और वह सीरिया की संप्रभुता की रक्षा करने तथा वहां स्थिरता बहाल करने में मदद करेगा।
श्री वांग ने ‘2024 में अंतरराष्ट्रीय स्थिति और चीनी कूटनीति’ पर एक सम्मेलन में कहा, “वर्तमान में, सीरिया में स्थिति अचानक बदल गयी है, चीन सीरियाई लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा।”
उन्होंने कहा कि चीन आतंकवादी ताकतों को अराजकता फैलाने के अवसर का लाभ उठाने से रोकेगा और सीरिया को अपनी संप्रभुता की रक्षा करने तथा स्थिरता बहाल करने में मदद करेगा।

दीदार हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button