चप्पे चप्पे पर पुलिस कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा, कारखाना और बाजार खुले रहेंगे..
चप्पे चप्पे पर पुलिस कोई धरना प्रदर्शन नहीं होगा, कारखाना और बाजार खुले रहेंगे..

फीरोजाबाद, 16 जून। शुक्रवार की नमाज को लेकर फिरोजाबाद जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय सैनिक बल के साथ जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया किसी भी प्रकार से प्रदर्शन जुलूस अथवा धरने की कोई अनुमति नहीं है। फिरोजाबाद जिला प्रशासन द्वारा खास तौर से नगर की संवेदनशीलता को देखते हुए शुक्रवार को होने वाली नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ी की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता व्यवस्था कर दी गई शहर के मिश्रित आबादी क्षेत्र और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में केंद्रीय बल और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए जिनके द्वारा गली गली में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिलाधिकारी रवि रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा मुस्लिम धर्म गुरुओं और मदरसों के मौलवी को स्पष्ट चेतावनी दी गई है शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पूरा सहयोग करें जिला प्रशासन किसी भी शरारती तत्व को माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सोशल मीडिया पर भी पूरी निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया भड़काऊ भाषण अथवा पोस्टर लगाने पर भी होगी कड़ी कार्यवाही पूरे जिले में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी। ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी के माध्यम से प्राप्त सबूतों के आधार पर शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया है सभी कारखाने सुचारु रुप से चलेंगे और बाजार भी खुले रहेंगे सभी श्रमिक पूर्व अपने काम पर उपस्थित रहेंगे।
दीदारे हिन्द की रिपोर्ट