घर की बालकनी से गिरकर किशोरी की मौत

घर की बालकनी से गिरकर किशोरी की मौत

नोएडा, 03 जनवरी। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में किशोरी अपने घर की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय निशा अपने घर पर सो रही थी। इसी बीच उसके पिता ने अपनी बेटी को खाना खाने के लिए आवाज लगाई। इस पर किशोरी नींद से उठकर अपने पिता के पास जाने लगी तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से नीचे गिर गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पारिवारिक कलह में हुई थी रोली की हत्या, आरोपी देवर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button