गौशाला में लगी आग, 40 से अधिक बकरियों की मौत

गौशाला में लगी आग, 40 से अधिक बकरियों की मौत

गोपेश्वर, 02 जनवरी। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के बेरीधार गांव में गौशाला में आग लगने से एक ग्रामीण की 47 बकरियां झुलस कर मर गई हैं। ग्रामीणों ने पशुपालक को सुरक्षित निकाल लिया है। सूचना मिलने पर तहसील की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। रविवार सुबह करीब चार बजे बेरीधार गांव में महिपाल सिंह पुत्र स्व. शेरसिंह की गौशाला में आग लग गई। गौशाला में सूखी घास रखी होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसे देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौशाला में ही सोये महिपाल को सुरक्षित निकला। इस दौरान 47 बकरियां झुलसकर मर गईं। गौशाला में रखा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट का कहना है कि महिपाल गौशाला में ही निवास करता था। उसके सुबह चूल्हा जलाने के बाद आग लगी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गिटहब ने उपयोगकर्ता को ब्लॉक किए जाने की पुष्टि की है : आईटी मंत्री

Related Articles

Back to top button