गौड़ सिटी मॉल के शोरूम में आग से अफरातफरी

गौड़ सिटी मॉल के शोरूम में आग से अफरातफरी

ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी मॉल स्थित एक्स शोरूम में बुधवार दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलने से खरीदारी करने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई। लोग मॉल से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर सिस्टम और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

गौड़ सिटी मॉल में बाटा कंपनी का शोरूम है। बुधवार की दोपहर अचानक शोरूम में आग लग गई। धुआं निकलता देखकर आग के बारे में पता चला जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। मॉल में पहुंचे लोग बाहर सड़क पर निकल आए। इसी बीच आग की सूचना फायर विभाग और पुलिस को दी गई। बिसरख कोतवाली पुलिस और फायर की टीम मौके पर पहुंची।

बिसरख कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह धामा ने बताया कि मॉल में लगे फायर सिस्टम और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मुलायम सिंह के समधी सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए

आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। शोरूम में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर विभाग की टीम मामले की छानबीन में जुटी है।

मॉल के दूसरे तल पर बने शोरूम में आग लगी थी। जिसके चलते दमकलकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकलकर्मियों ने मॉल के बाहर से आग बुझाने के लिए इंतजाम किए जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

शोरूम का शटर बंद होने की वजह से काफी परेशानी हुई जिसकी वजह से आग अंदर ही अंदर फैलती गई और पूरे मॉल में धुआं धुआं हो गया। इस दौरान मॉल के अंदर अन्य दुकानदारों को भी परेशानी से जूझना पड़ा। दुकानदार भी अपनी दुकानों को बंद कर मॉल से बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के बाद दुकानदारों और लोगों ने राहत की सांस ली।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

राजनीति के केंद्र में आ गए थे स्वामी प्रसाद मौर्या

Related Articles

Back to top button