गोशालाओं में पल रहे 20 हजार निराश्रित गोवंश…
गोशालाओं में पल रहे 20 हजार निराश्रित गोवंश…
- जिला प्रशासन ने चारे, दाने के लिए दानदाताओं से दान की अपील की
- ..
मथुरा, । जनपद में 20 हजार से अधिक निराश्रित गौवंश गोशालाओं में पल रहा है। निराश्रित गोवंश के चारे दान की व्यवस्था में सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने दानदाताओं से अपील की है। शीर्ष प्राथमिकता वाली निराश्रित गौवंश संरक्षण योजनान्तर्गत जनपद मथुरा में लगभग 20 हजार निराश्रित गौवंश संरक्षित कर जनपद में संचालित विभिन्न गोवंश आश्रय स्थलों पर वर्तमान में संरक्षित किये गये हैं। जिनका भरण पोषण उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने जनपद वासियों से अपील की है कि संरक्षित किये जा रहे निराश्रित गौवंश के भरण पोषण में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मात्रा में भूसा, हरा चारा, चोकर आदि अपने निकटतम खण्ड विकास अधिकारी, गौवंश आश्रय स्थल पर संपर्क कर दान देने का कष्ट करें। गौवंश की सेवा कर पुण्य लाभ उठाए। जनपद के ऐसे सम्मानित, प्रतिष्ठित, पशु प्रेमी, गौवंश में आस्था रखने वाले नागरिकों से अपील की है कि यदि आपके पास गौवंश के दान में देने के लिए भूसा, हरा चारा चोकर आदि की उपलब्धता नहीं है तो आप नकद धनराशि के रूप में दान कर सकते हैं। यह दान आप अपने निकटतम खण्ड विकास अधिकारी, उप मुख्यपशुचिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी को देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। जो गौ प्रेमी न्यूनतम 10 कु. भूसा अथवा दान में 11 हजार रुपये की धनराशि दान करेंगे उन्हें प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। आप ऑनलाइन दान देना चाहते हैं या अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं तो आप जनपद स्तर पर संचालित निम्न खाते में भी सीधे धनराशि हस्तांतरित या बैंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। सामग्री एवं धनराशि का उपयोग केवल निराश्रित गोवंश के भरण पोषण के लिए किया जाएगा।