गाजियाबाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या..
गाजियाबाद में दुकानदार की गोली मारकर हत्या..
गाजियाबाद,। मुरादनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने मोबाइल कारोबारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त कारोबारी अपनी दुकान पर अकेले बैठे हुए थे। वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। दिन निकलते ही कारोबारी की हत्या की सूचना से व्यापारियों में हडक़ंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को अस्पताल भिजवाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी में लेन.देन का विवाद सामने आया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच टीम समेत पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।
मुरादनगर की रेलवे रोड मार्केट में 45 वर्षीय मुकेश गोयल परिवार के साथ रहते थे। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनकी गोयल टेलीकॉम के नाम से मोबाइल शॉप है। जबकि उनका परिवार शॉप के ऊपर फस्र्ट फ्लोर पर रहता है। बताया गया है कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मुकेश अपनी शॉप पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश ने हेलमेट तो दूसरे ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था। एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा तो दूसरे ने शॉप में जाकर मुकेश को गोलियों से भून दिया। दिनदहाड़े मार्केट में चली गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में अफरा.तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा घायल मुकेश को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भेजा गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार का कहना है कि फील्ड यूनिट और क्राइम ब्रांच को घटनास्थल पर बुलाकर जांच कराई गई है। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी के चलते लेन.देन का विवाद सामने आया है। परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर केस दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट