गाजा में विस्फोटक से टकराई बख्तरबंद गाड़ी, सात इजरायली सैनिकों की मौत…

गाजा में विस्फोटक से टकराई बख्तरबंद गाड़ी, सात इजरायली सैनिकों की मौत…

तेल अवीव, 26 जून। इजरायल ने बुधवार को पुष्टि की है कि दक्षिणी गाजा में सैन्य अभियान के दौरान एक विस्फोटक उपकरण के उनकी बख्तरबंद गाड़ी से टकराने के बाद सात सैनिक मारे गए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब एक ऑपरेटिव ने खान यूनुस में चलते हुए एक बख्तरबंद कॉम्बैट इंजीनियरिंग व्हीकल पर बम लगाया, जिसमें सैनिक सवार थे। विस्फोट से सीईवी में आग लग गई और इसे बुझाने के प्रयास असफल रहे।

आग की चपेट में आकर गाड़ी में मौजूद सभी सैनिक मारे गए। ‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने अनुसार सीईवी के जले हुए अवशेषों को गाजा से बाहर ले जाया गया है।

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को शहीद हुए छह सैनिकों के नाम जारी किए और उनके परिवारों को सूचित किया।

इन छह सैनिक में लेफ्टिनेंट मतन शाई याशिनोवस्की (21), स्टाफ सार्जेंट रोनेल बेन-मोशे (20), स्टाफ सार्जेंट निव राडिया (20), सार्जेंट रोनेन शापिरो (19), सार्जेंट शाहर मनोआव (21) और सार्जेंट मायन बारुच पर्लस्टीन (20) हैं। अभी सातवें सैनिक की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये सैनिक आईडीएफ की 605वीं कॉम्बैट इंजीनियरिंग बटालियन ‘बराक’ फॉर्मेशन (188) से थे।

इजरायली बलों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को, इसी बटालियन का एक और सैनिक दक्षिणी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

इस बीच रविवार को, आईडीएफ और इजरायल की शिन बेट डोमेस्टिक सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि उन्होंने रात भर में गाजा पट्टी से तीन इजरायली बंधकों के शव बरामद किए। तीनों की मौत 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के दौरान हुई थी। बयान के अनुसार, उनके शवों को गाजा पट्टी ले जाया गया और तब से वहीं रखा गया है।

न्यूज एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार, तीन मृतकों में आईडीएफ सैनिक शे लेविंसन शामिल थे, जिनकी 19 वर्ष की आयु में हत्या कर दी गई। इनके अलावा एक 71 वर्षीय नागरिक ओफ्रा केदर और 21 वर्षीय योनातन समेरानो भी थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button