गणतंत्र दिवस परेड: नौसेना की झांकी में 1946 का विद्रोह दिखेगा
गणतंत्र दिवस परेड: नौसेना की झांकी में 1946 का विद्रोह दिखेगा
नई दिल्ली, 22 जनवरी। गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष भारतीय नौसेना की झांकी में 1946 में हुए नौसेना का विद्रोह दर्शाया जाएगा जिसने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिया था और इसके मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व महिला अधिकारी करेंगी।
झांकी में नौसेना की थीम ‘तैयार, विश्वसनीय और एकजुट’ को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘नौसेना के दल में 96 पुरुष, तीन प्लाटून कमांडर और एक दल कमांडर होगा।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मालगाड़ी के 15 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनों का रूट बदला
बयान में बताया गया कि इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा करेंगी जो भारतीय नौसेना के एयर स्क्वाड्रन (आईएनएएस) 314 में पदस्थापित हैं और निरीक्षक अधिकारी हैं।
शर्मा जून 2016 में नौसेना में अधिकारी बनी थीं। उन्होंने कहा कि दल का उत्साह एवं ऊर्जा अतुलनीय है और गणतंत्र दिवस परेड में इसका नेतृत्व करना सम्मान की बात है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उप्र. में 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश