गडकरी की मध्यप्रदेश के एक राष्ट्रीय राजमार्ग उन्नयन की घोषणा,,,..

गडकरी की मध्यप्रदेश के एक राष्ट्रीय राजमार्ग उन्नयन की घोषणा,,,..

भोपाल, 09 अप्रैल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मध्यप्रदेश के एक राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनका आभार माना है।
श्री गडकरी ने कल देर रात एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, ‘मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के शाहगढ़-बक्सवाहा-नरसिंहगढ़-दमोह से 63.50 किमी लंबाई के खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन में अपग्रेड करने के लिए 531.84 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम को मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर) पर लखनादौन से जोड़ता है। शाहगढ़-दमोह खंड के उन्नयन में 5 प्रमुख पुल, बक्सवाहा, भटेरा, नरसिंहगढ़ और पिपरिया चंपत में 4 बाईपास और दमोह के निर्मित क्षेत्रों में सर्विस/स्लिप रोड (दोनों तरफ 1.3 किलोमीटर) शामिल हैं।’
उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के उन्नयन से क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस पोस्ट को कोट करते हुए डॉ यादव ने उनका आभार प्रकट किया और कहा कि यह परियोजना मध्यप्रदेश की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ समृद्धि के नए द्वार भी खोलेगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button