गंभीर एलर्जी के इलाज के लिए ग्लेनमार्क फार्मा ने लॉन्च किया नया इंजेक्शन…
गंभीर एलर्जी के इलाज के लिए ग्लेनमार्क फार्मा ने लॉन्च किया नया इंजेक्शन…

नई दिल्ली, 28 फरवरी। दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने गंभीर एलर्जी (एनाफिलैक्सिस) के आपातकालीन इलाज के लिए एक नया इंजेक्शन अमेरिका में लॉन्च किया है। यह एपिनेफ्रीन इंजेक्शन यूएसपी, 10एमजी/10एमएल (1 एमजी/एमएल) मल्टीपल-डोज वायल के नाम से बाजार में उपलब्ध होगा। यह इंजेक्शन मधुमक्खी या किसी अन्य कीड़े के काटने, कुछ दवाओं, भोजन या अन्य एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों से होने वाली गंभीर एलर्जी का तुरंत इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मायो क्लिनिक के अनुसार, यह उन मामलों में भी प्रभावी है, जहां एलर्जी का कारण अज्ञात होता है या यह व्यायाम से ट्रिगर हो जाती है।
ग्लेनमार्क का दावा है कि उसका यह इंजेक्शन बीपीएल लैब्स, एलएलसी के एपिनेफ्रीन इंजेक्शन के समान प्रभावी और सुरक्षित है। इसका मतलब है कि यह अमेरिकी दवा नियामक मानकों के अनुरूप है। ग्लेनमार्क फार्मा के इस नए इंजेक्शन से गंभीर एलर्जी से जूझ रहे मरीजों को सस्ता और प्रभावी इलाज मिल सकेगा। साथ ही, यह लॉन्च कंपनी की अमेरिका में उपस्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगा। ग्लेनमार्क को एफडीए के नियमों के तहत 180 दिनों की विशेष छूट (सीजीटी एक्सक्लूसिविटी) मिली है, जिससे यह दवा कुछ समय तक बाजार में अन्य प्रतिस्पर्धी दवाओं से अलग स्थान बनाए रखेगी। दवा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 तक इस इंजेक्शन की सालाना बिक्री लगभग 42.7 मिलियन डॉलर (354 करोड़ रुपये) रही।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट