गंदगी से परेशान है डीएलएफ व एसएलएफ निवासी

गंदगी से परेशान है डीएलएफ व एसएलएफ निवासी

लोनी, डीएलएफ अंकुर विहार व एसएलएफ वेदविहार कॉलोनी के लोग कॉलोनी में फैली गंदगी से परेशान हैं। कॉलोनीवासियों ने नगर पालिका से नियमित साफ सफाई कराने की मांग की है। डीएलएफ कॉलोनी निवासी रमन ने बताया कि अंकुर विहार व एसएलएफ वेद विहार कॉलोनी साथ साथ बसी हैं, जीडीए से स्वीकृत हैं तथा नगर पालिका के अंतर्गत आती हैं। दोनों ही कॉलोनियों में नगर पालिका द्वारा नियमित साफ-सफाई नही कराई जाती। नालियों में सिल्ट जमा है, सड़कों, खाली भूखंडों व पार्कों मे जगह जगह कचरे के ढेर पड़े हैं। आरोप है कि वह आए दिन नगर पालिका में साफ सफाई के लिए शिकायत करते हैं, लेकिन सफाईकर्मी औपचारिकता पूर्ण कर चले जाते हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चीनी नागरिक का महिला सहकर्मी से दुष्कर्म का प्रयास

Related Articles

Back to top button