खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है : मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पंड्या…

खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है : मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पंड्या…

हैदराबाद, 25 अप्रैल । सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल के इस सत्र में लगातार चौथी जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है। ट्रेंट बोल्ट के चार विकेट के दम पर सनराइजर्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोकने के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक के दम पर 15.4 ओवर में ही जीत दर्ज की।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीतकर अच्छा लग रहा है। खुशी है कि टीम सही दिशा में जा रही है। मुझे लगता है कि जब सभी खिलाड़ी फॉर्म में रहेंगे तो हमारा दबदबा होगा।” उन्होंने कहा, ‘‘दीपक और बोल्ट ने गेंदबाजी में काम किया जबकि रोहित और सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में। यह शानदार जीत रही।” दीपक चाहर से लगातार चार ओवर फिंकवाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘कई बार कप्तानी में हालात के अनुरूप फैसले लेने होते हैं। कई चीजें पहले से निर्धारित नहीं हो सकती।जब वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था तो उसका चौथा ओवर रोकने का कोई कारण नहीं था।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button