खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ रिलीज…

खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी का नया लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ रिलीज…

मुंबई, 27 अप्रैल । गायिका खुशी कक्कड़ और अभिनेत्री दिया मुखर्जी का नया लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ रिलीज हो गया है। खुशी कक्कड़ और दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘ यह गाना इस साल का मेरा सबसे पसंदीदा गाना है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरे अच्छे अच्छे लोकगीत रिलीज होते हैं, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। अच्छा से अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘परदेसिया भईल बा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में दिया मुखर्जी नजर आ रही हैं।इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button