खिलाड़ियों को उनके कौशल और मांग के अनुरुप रिटेन किया गया रिटेन : फ्रैंचाईजी…

खिलाड़ियों को उनके कौशल और मांग के अनुरुप रिटेन किया गया रिटेन : फ्रैंचाईजी…

नयी दिल्ली, 01 नवंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर विभिन्न फ्रैंचाईजी का कहना है कि उन्होंने खिलाड़ियों की मांग और कौशल के आधार पर रिटेन किया है। पंजाब किंग्‍स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह में बहुत कौशल है और उसने नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पोंटिंग ने कहा, “प्रभसिमरन वह खिलाड़ी हैं जिसमें हमने हमेशा निवेश किया है और हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं। शशांक के कौशल की बहुत मांग है और उनके सफल प्रदर्शन के बाद उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल था। हम नीलामी में अपने कुछ अन्य खिलाड़ियों को वापस लाने का लक्ष्य रखेंगे।”

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने कहा, “पहले रिटेंशन के बारे में सोचने में जरा भी देर नहीं हुई। हम ऐसे खिलाड़ियों के साथ जाना चाहते थे जिनके पास जीत का माइंडसेट हो। जो अपनी व्यक्गित इच्छाओं से ऊपर टीम को रखना जानते हों। और हम अपनी कोर टीम को रिटेन करना चाहते थे। हमारे पास एक मज़बूत गेंदबाजी आक्रमण था इसलिए हमने तीन गेंदबाजों को रिटेन करने का फैसला किया।”

लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्‍नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन ख़ान (4 करोड़), आयुष बदोनी (चार करोड़) को रिटेन किया।मुंबई इंडियंस (एमआई) द्वारा रिटेन किए जाने के बाद हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा खुशी जाहिर की है।

हार्दिक ने कहा, “यह शानदार रहा। मुझे वापस बहुत सारा प्यार मिला है। यही तो मेरी दुनिया है। मैंने हमेशा यहां से शुरू हुई अपनी यात्रा का जिक्र किया है। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनकर हासिल किया है। हर साल एक विशेष साल होता है और यह उससे भी अधिक विशेष साल होने जा रहा है।” उन्होंने कहा, “पांच लोग जिन्होंने एक साथ अच्छी यादें संजोकर रखी हैं। हम पांच अंगुलियां हैं लेकिन एक मुट्ठी हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। भाईचारा, दोस्ती और हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।”

रोहित ने कहा, “मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है, यही वह जगह है जहां मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। यह शहर मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है। ज़ाहिर है, जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में हमारा सीज़न सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन हम इसे बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। जब से मैंने इस प्रारूप से संन्‍यास लिया है, तब से मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही जगह है।” मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (आठ करोड़) में रिटेन किया है।

वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, “अक्षर, कुलदीप, ट्रिस्टन और अभिषेक के रहते हमारे पास अनुभव और युवा का आदर्श मिश्रण है और मैं हमारे रिटेंशन से बहुत खुश हूं। मैं दिल्‍ली कैपिटलस के लिए आए अधिक खिलाड़ियों को बरकरार रखना पसंद करूंगा, लेकिन नियमों का मतलब है कि हमें रणनीतिक रूप से चयन करना होगा। नीलामी में जाने पर हमारे पास दो आरटीएम कार्ड होंगे और इससे उन खिलाड़ियों के लिए हमारे साथ बने रहने का रास्ता खुला रहेगा, जिन्होंने अतीत में दिल्ली कैपिटल्स की शर्ट पहनी है। हम जानते हैं कि हम किसे चाहते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी नहीं तो कुछ खिलाड़ी वापस आ जाएं। हमारे पीछे टीम बड़ी नीलामी पर अथक परिश्रम कर रही है। हमारा इरादा एक मजबूत और संतुलित टीम बनाना है जो हमारे शहर में बहुप्रतीक्षित आईपीएल ट्रॉफी ला सके।”

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने कहा, “बिना सोचे-समझे शायद 10 या 11 खिलाड़ी रहे होंगे, लेकिन इसे घटाकर छह करने की कोशिश करना बहुत चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यह उन खिलाड़ियों के बारे में है जिनके साथ आपने समीकरण बनाया है और जिन्होंने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सुनील 12 साल से हमारे साथ हैं जबकि आंद्रे 10 साल से हमारे साथ हैं। वरुण 2019 से लंबे समय से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं और रिंकू भी 2018 से काफ़ी समय से जुड़े हुए हैं। हर्षित तीन साल से टीम के साथ हैं, जबकि रमनदीप पिछले साल आए और वास्तव में बड़ा प्रदर्शन किया। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संयोजन है।”

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (चार करोड़) रिटेन किया।सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच खिलाड़ियों हाइनरिक क्‍लासन (23 करोड़), पैट कमिंस( 18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़) और नीतीश कुमार रेड्डी (छह करोड़) रिटेन किया है।गुजरात टाइटंस ने राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (चार करोड़) को रिटेन किया। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मतीशा पतिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जाडेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (चार करोड़) को रिटेन किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने: विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (पांच करोड़) में रिटेन किया है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्‍वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (चार करोड़) को रिटेन किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button