खाद्य तेल सस्ता; दालों मे मिलाजुला रुख

खाद्य तेल सस्ता; दालों मे मिलाजुला रुख

नई दिल्ली, 05 जनवरी। विदेशी बाजारों की गिरावट के साथ ही स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल 1099 रुपये प्रति क्विंटल तक सस्ते हो गए जबकि दालों में मिलाजुला रुख रहा वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा सप्ताहांत पर 175 रिंगिट लुढ़ककर 4725 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.43 सेंट की गिरावट के साथ 40.25 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
इस दौरान खाद्य तेलों में गिरावट रुख रहा। सरसों तेल 402 रुपये, मूंगफली तेल 1099 रुपये, सूरजमुखी तेल 219 रुपये, साेया रिफाइंड 853 रुपये और वनस्पति तेल 294 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया जबकि पाम ऑयल में 146 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 16813 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 18314 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 15897 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 14798 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 13919 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15970 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
दाल-दलहन : बीते सप्ताह दाल-दलहन बाजार में मिलाजुला रुझान रहा। इस दौरान चना 250 रुपये, दाल चना 250 रुपये, उड़द दाल 150 रुपये और अरहर दाल 750 रुपये प्रति क्विंटल गिर गई जबकि मसूर दाल 150 रुपये और मूंग दाल 150 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गई।
सप्ताहांत पर चना 6450-6550, दाल चना 7450-7550, मसूर काली 7450-7550, मूंग दाल 9500-9600, उड़द दाल 9500-9600, अरहर दाल 8900-9000 रुपये प्रति क्विंटल रही।
अनाज : अनाज मंडी में टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चावल के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।
इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2900-3000 रुपये और चावल 3150-3250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़ : बीते सप्ताह मीठे के बाजार में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गुड़ और चीनी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
साप्ताहांत पर चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 4280-4380, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button