क्रिसमस के दिन हिंसा में घायल अपने अधिकारियों के इलाज का खर्च उठाएगा पुलिस विभाग

केरल में क्रिसमस के दिन हिंसा में घायल अपने अधिकारियों के इलाज का खर्च उठाएगा पुलिस विभाग

तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर। केरल पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह एर्नाकुलम जिले के किझक्कमबलम इलाके में क्रिसमस के दिन हुई हिंसा में घायल हुए अधिकारियों के उपचार का खर्च वहन करेगी। घटना के सिलसिले में ‘काइटेक्स गारमेंट्स’ के 164 प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है।

राज्य के पुलिस मीडिया केंद्र से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने निर्णय लिया है कि घायल अधिकारियों के उपचार में पहले खर्च हुए धन की अदायगी पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि आगे होने वाले खर्च का भुगतान भी विभाग की ओर से किया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

स्थापना दिवस पर फहराए जाने से पहले स्तंभ से गिरा कांग्रेस का झंडा

सोमवार को काइटेक्स के प्रबंध निदेशक साबू जैकब ने संवाददाताओं से कहा था कि अगर सरकार अनुमति दे तो उनकी कंपनी घायल अधिकारियों के इलाज खर्च उठाने को तैयार है। किझक्कमबलम में, क्रिसमस समारोह के दौरान देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और दो जीप क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।

हिंसा की इस घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए थे जिसके बाद पुलिस ने दो मामले दर्ज किये थे। पुलिस ने ‘काइटेक्स गारमेंट्स’ औद्योगिक परिसर से 164 प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार किया और सोमवार रात तक उनमें से लगभग 76 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

विस चुनाव से पहले दिनेश मोंगिया, फतह बाजवा भाजपा में शामिल

Related Articles

Back to top button