कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के 48 घंटे के अंदर 19 वर्षीय युवक की मौत
कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के 48 घंटे के अंदर 19 वर्षीय युवक की मौत
सीहोर (मध्य प्रदेश), 10 नवंबर। सीहोर जिले के एक गांव में कोविड-19 टीके की कथित तौर पर पहली खुराक लेने के 48 घंटे के भीतर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, टीकाकरण के जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था। उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
45 वर्षीय किसान ने की आत्महत्या
आष्टा के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीर गुप्ता ने कहा कि शुभम परमार को छह नवंबर को भंवरा गांव में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगायी गई और आधे घंटे तक स्वास्थ्य दल की निगरानी के बाद वह घर लौट गया।
उन्होंने कहा कि शुभम के परिवार ने बताया कि अगली सुबह उसे उल्टी होने लगी और उसे आष्टा के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार शुभम के स्वास्थ्य की निगरानी की गई। शुभम की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। भोपाल एम्स में डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। शुभम के पिता मानसिंह ने कहा कि एम्स के डॉक्टरों ने सूचित किया है कि आठ दिनों में पीएम रिपोर्ट क्षेत्र के संबंधित थानों को सौंप दी जाएगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सड़क हादसे में छह लोगों की मौत,22 घायल