कोविड-19 के 296 नए मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 296 नए मामले

भुवनेश्वर, 09 नवंबर। ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,44,041 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि खुर्दा जिले से 152 नए मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। कटक और गजपति में क्रमश: 23 और 10 नये रोगियों का पता चला। राज्य में सोमवार को 276 नये मामले सामने आए थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पेंटागन रिपोर्ट में उल्लेखित एवं एलएसी से लगे इलाके में गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में: सूत्र

खुर्दा में दो और आंगुल जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,364 हो गयी। फिलहाल अब 3,058 मरीजों का उपचार चल रहा है। कल 3134 मरीज उपचाराधीन थे।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 10,32,566 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक टीके की 2.64 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी गई है। 1.27 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराकें लग चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पेंटागन रिपोर्ट में उल्लेखित एवं एलएसी से लगे इलाके में गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में: सूत्र

Related Articles

Back to top button