कोविड-19 के 1,496 नए मामले सामने आए; सात संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 1,496 नए मामले सामने आए; सात संक्रमितों की मौत
ठाणे, 27 जनवरी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,496 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,97,637 हो गई। इसके अलावा सात संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,743 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये मामले बुधवार को सामने आए। अधिकारी ने कहा कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है। एक और अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,61,231 और मृतकों की तादाद 3,364 तक पहुंच गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी : जिले में 8 साल की बच्ची से रेप के आरोप में इमाम गिरफ्तार