कोविड टीका अभियान में 106.31 करोड़ टीके लगे

कोविड टीका अभियान में 106.31 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली, 01 नवंबर। देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 12.77 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 106.31 करोड़ से अधिक हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 12 लाख 77 हजार 542 कोविड टीके लगाए गए हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 106 करोड़ 31 लाख 27 हजार 205 हो गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 248 दिनों में सबसे कम, 12,514 नए मामले

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 12514 नए कोविड रोगी सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 58 हजार 817 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत है। इसी अवधि में 12718 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 36 लाख 68 हजार 560 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में आठ लाख 81 हजार 379 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अभी तक 60 करोड़ 92 लाख एक हजार 294 कोविड परीक्षण हो चुके हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उपराष्ट्रपति नायडू ने राज्यों को स्थापना दिवस पर बधाई दी

Related Articles

Back to top button