कोविड टीकाकरण में 135.25 करोड़ टीके लगे
कोविड टीकाकरण में 135.25 करोड़ टीके लगे
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 60 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गयें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 135.25 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 60 लाख 12 हजार 425 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 135 करोड़ 25 लाख 36 हजार 986 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7974 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 87,245 कोविड रोगियों
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित
का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.25 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में 7948 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41लाख 54 हजार 879 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 12 लाख 16 हजार 11 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ दो लाख 47 हजार 762 कोविड परीक्षण किए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
50वें विजय दिवस पर मोदी ने 1971 के युद्ध के शहीदों को नमन किया