कोविंद ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की
कोविंद ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री कोविंद ने रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पहले राष्ट्रपति भवन में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बाद में राष्ट्रपति कनाट प्लेस के निकट पटेल चौक भी गए और वहाँ सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हौसले और हुनर की नई बानगी पेश की विश्व चैम्पियन किक बॉक्सर तजामुल इस्लाम ने