कोलकाता जा रहे विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षी के टकराने से टला बड़ा हादसा; 160 से 165 यात्री थे सवार; इंडिगो का आया बयान…
कोलकाता जा रहे विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षी के टकराने से टला बड़ा हादसा; 160 से 165 यात्री थे सवार; इंडिगो का आया बयान…

कोलकाता, 02 सितंबर। नागपुर से कोलकाता जा रहा इंडिगो का एक विमान मंगलवार की सुबह उड़ान भरने के पश्चात संदिग्ध रूप से पक्षी के टकराने के बाद हवाई अड्डे पर लौट आया। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 160 से 165 यात्रियों को ले जा रहे विमान को नागपुर हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर लौटना पड़ा।
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि 2 सितंबर 2025 को नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 812 उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गई। एहतियाती कदम उठाते हुए, पायलटों ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया और विमान नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। विमान के आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के कारण, उड़ान को उस दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। अपने ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए हमने उन्हें जलपान की व्यवस्था की। वैकल्पिक व्यवस्था की और/या रद्दीकरण विकल्प चुनने पर पूरा पैसा वापस किया। इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट