कोलंबिया में भूस्खलन से चार लोगों की मौत

कोलंबिया में भूस्खलन से चार लोगों की मौत

बोगोटा, 11 मार्च । दक्षिणी कोलंबिया के नारिनो में भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 परिवार बेघर हो गए है।
स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
नारिनो के गवर्नर लुइस अल्फोंसो एस्कोबार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, ‘बारिश के कारण कई शहरों में आपात स्थिति पैदा हो गई है लेकिन सबसे विनाशकारी स्थिति पास्टो शहर के एल एनकानो (समुदाय) में हुई जहां भूस्खलन ने चार लोगों की जान ले ली और गंभीर क्षति हुई।’
भूस्खलन से 400 से अधिक परिवार प्रभावित हुए एवं कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और तीन जलसेतु ढह गए।
गवर्नर ने कहा कि अधिकारी सड़कों से मलबा हटाने और टैंकर ट्रकों से पीने का पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
ला क्रूज़ शहर में भी बाढ़ से 100 परिवार प्रभावित हुए हैं और तीन पैदल यात्री पुल बह गए हैं।
उन्होंने कहा ’24 शहरों ने सड़कों को साफ करने और भूस्खलन से निपटने के लिए मशीनरी का अनुरोध किया है।’

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button