कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले, एक मरीज की मौत
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले, एक मरीज की मौत
ठाणे, 19 दिसंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5,71,122 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये नए मामले शनिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 11,600 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,38,923 और मृतक संख्या 3,307 हो गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अमित शाह ने पुणे स्थित गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की