कोरोना के 2857 नए मामले, सक्रिय मरीज ग्यारह हजार के करीब पहुंचे
मध्यप्रदेश में कोरोना के 2857 नए मामले, सक्रिय मरीज ग्यारह हजार के करीब पहुंचे
भोपाल, 11 जनवरी। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज 2857 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब ग्यारह हजार के करीब पहुंच गयी है।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2857 केस आए हैं। इसके साथ राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 10987 हो गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 4 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.80 प्रतिशत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 79023 टेस्ट हुए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा बनायेगी सरकार या कांग्रेस को मिलेगा मौका? पढ़ें राजनीतिक हालात का सटीक ब्यौरा