कोरोना की तीसरी लहर का दिखा असर, दो और संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर का दिखा असर, दो और संक्रमित

फर्रुखाबाद, 13 जनवरी। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर अब दिखाई देने लगा है। धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने लगी है।
एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी 30 वर्षीय अभिषेक गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता तथा मोहल्ला जटवारा निवासी रामवीर पुत्र काशीराम जो शमशाबाद में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जांच में पॉजिटिव होने के बावजूद भी यह दोनों लोग उपचार कराने के बजाए अस्पताल से ही चले गए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित
संभावना व्यक्त की जा रही है कि इनके संपर्क में आने वाले इन लोगों के परिवारीजन तथा दूसरे लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। बढ़ती कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाकायदा एक बोर्ड लगाकर कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाए तथा सैनिटाइजिंग अवश्य करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
ड्यूटी पर मौजूद डॉ विपिन सिंह ने कहा कि बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हर व्यक्ति को इस संक्रमण से बचने के लिए बचाव के आवश्यक उपाय करते हुए सावधानी बरतने की बहुत अधिक जरूरत है। जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन शुरु