कोयला संकट के बीच गाजियाबाद में दशहरे तक राहत, नहीं होगी बिजली कटौती
कोयला संकट के बीच गाजियाबाद में दशहरे तक राहत, नहीं होगी बिजली कटौती
गाजियाबाद, 30 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कोयले की कमी से पैदा होने वाले बिजली संकट से गाजियाबाद अभी दशहरे तक अछूता है। शहर ग्रामीण इलाकों में अभी पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जा रही है। अगले कुछ दिनों में संकट नहीं टला तो दिन में भले ही कटौती हो, लेकिन मुख्यमंत्री ने रात में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। कोयला कमी की वजह से बिजली संकट त्योहारी सीजन के बीच बढ़ता जा रहा है। हालांकि, जनपद में दशहरा तक शहर से गांव तक बिजली संकट नही होगा। इसके लिए विद्युत अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत अधिकारियाें के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए साफ कहा है कि शाम छह से सुबह छह बजे तक निर्बाध आपूर्ति की जाए। काेई भी संकट आने पर दिन में भले ही अतिरिक्त बिजली कटौती की जाए। अभी गर्मी की वजह से
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी मे कैदियों को चरस सप्लाई में मददगार चार पुलिसकर्मी बर्खास्त
बिजली की मांग लगातार बढ़ी हुई है। किल्लत नहीं, फाल्ट से आपूर्ति बाधित गाजियाबाद में बिजली आपूर्ति को लेकर कोई संकट नहीं है। शहर से देहात क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो रही है। शहर में 24 और देहात इलाकों में 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है। फाल्ट होने की वजह से जरूर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित होती हैं। एसके पुरवार (मुख्य अभियंता, गाजियाबाद) का कहना है कि जनपद में किसी तरह का बिजली संकट अभी तक नहीं है। कोयला संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बिजली खरीदी जा रही है। सभी जगह शाम से सुबह तक निर्बाध आपूर्ति के निर्देश हैं। जल्द ही हालात सामान्य स्थिति लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शराब की पेटियों के साथ पांच तस्कर गिरफतार, यूपी के चुनावों में बंटनी थी शराब