केवाईसी का झांसा देकर देकर रिटायर्ड विंग कमांडर से 1 लाख ठगे
केवाईसी का झांसा देकर देकर रिटायर्ड विंग कमांडर से 1 लाख ठगे
नोएडा, 01 जनवरी। ठगों ने एक रिटायर्ड विंग कमांडर के बैंक की केवाईसी कराने का झांसा देकर उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित के खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर ठगी का पता चला। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर 49 थाने में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 47 के रहने वाले सेना से रिटायर्ड विंग कमांडर अरुणेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुरुवार को उनके पास एक बैंक के नाम से केवाईसी अपडेट कराने के लिए फोन आया। ठग ने उन्हें एक बैंक के खाते के बारे में जानकारी दी। इस पर वह ठग की बातों में आ गए। ठग ने पीड़ित को काफी देर तक बातों में उलझाए रखा। आरोपी ने केवाईसी अपडेट कराने के लिए उनसे मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित की नेटबैंकिंग को हैक कर कई बार में उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। रुपये कटने का मैसेज आने के बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने अपना खाता ब्लॉक कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आनलाइन कार खरीदने के चक्कर में गंवाए 1.18 लाख