केंद्र बुनियादी ढांचे के विकास में महाराष्ट्र की पहल को पूरा समर्थन देगा: गोयल….

केंद्र बुनियादी ढांचे के विकास में महाराष्ट्र की पहल को पूरा समर्थन देगा: गोयल….

नई दिल्ली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार शहरी पुनर्विकास व बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने में महाराष्ट्र सरकार की पहल को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने 25 फरवरी को मुंबई (उत्तर) में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बेघर लोगों तथा उसी इलाके में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गोयल मुंबई (उत्तर) से लोकसभा सदस्य हैं।

इस कार्यक्रम में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मिलकर उत्तर मुंबई में 15 स्व-पुनर्विकसित ‘हाउसिंग सोसायटी’ की चाबियां बांटी।

गोयल ने कहा कि मागाठाणे मेट्रो स्टेशन के पास 1,000 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण तेजी से जारी है। साथ ही पश्चिम कांदिवली में 1,000 बिस्तर वाले एक अन्य अस्पताल के निर्माण की योजना है जिससे जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सुविधा बढ़ेगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button