कृपाराम शर्मा ने बसपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया
नोएडा से कृपाराम शर्मा ने बसपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया
आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को बहुजन समाज पार्टी के 61 नोएडा विधान सभा से पंडित कृपाराम शर्मा ने किया नामांकन अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय मीडिया से बात करते हुए कृपाराम शर्मा जी ने कहा कि यह लड़ाई नोएडा के लाखों लोगों की लड़ाई है। इसमें नोएडा के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमारी प्रथम वरीयता में यहां के फ्लैट बायर्स हैं जो बैंक से लोन लेकर के बिल्डर को पैसे दे चुका हैं। अभी तक उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है तो इस चुनाव के बाद हमें उनके न्याय की लड़ाई लड़नी है और हमें किसानों के साथ खड़ा रहना है जिसके साथ अन्याय हो रहा है हम किसान भाइयों को न्याय दिलाने के लिए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे। नोएडा का हर एक नागरिक हमारे परिवार का एक सदस्य है जिसके लिए मैं हमेशा सुख-दुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहूंगा। उनके साथ साथ पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर प्रस्तावक के तौर पे मौजूद रहे। , जिलाध्यक्ष लखमी सिंह महानगर अध्यक्ष नरेश उपाध्याय, अनस जावेद सतपाल शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, अतुल शर्मा , प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, नितिन पंडित लखनावाली एवं बसपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे आर आर वर्मा ।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जानलेवा हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी