कूड़े की समस्या को लेकर आप-बीजेपी में जुबानी जंग तेज, भाजपा नेता ने साधा निशाना..

कूड़े की समस्या को लेकर आप-बीजेपी में जुबानी जंग तेज, भाजपा नेता ने साधा निशाना..

नई दिल्ली,। राजधानी में कूड़े को लेकर जहां आम आदमी पार्टी भाजपा पर लगागार हमलावर है। वहीं अब भाजपा ने भी कूड़े के विषय में ही आप पर निशाना साधा है। दरअसल, एमसीडी चुनाव के करीब होने की सुगबुगाहत तेज होते ही आम आदमी पार्टी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कूड़े के ढेर को सोशल मीडिया पर दिखाकर एमसीडी में भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल को नाकाम बता रही थी। इसी को लेकर भाजपा नेता आशीष सूद ने वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर साधा है।

वीडियो में आशीष सूद ने जनकपुरी विधानसभा इलाके में कई जगहों पर कूड़े और गंदगी का ढेर होने की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आप साफ सफाई को लेकर बड़े दावे करती है, लेकिन जब खुद आम आदमी पार्टी के पार्षद एमसीडी में थे तो उन्होंने अपने इलाके के कूड़े की समस्या को खत्म क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार ने अपने ही क्षेत्र में लोगों को कूड़े की समस्या से निजात नहीं दिलाई। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी के नेताओं की कार्यशैली को बखूबी समझती है। जब आप के पूर्व एमसीडी पार्षद अपने ही इलाके की गंदगी नहीं हटवा पाए दिल्ली की जनता को क्यों बेवकूफ बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार इस मामले पर केवल राजनीति कर रही है, लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है और वह आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी को जरूर सबक सिखाएगी।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button