कुशीनगर में प्रदेश की सीमा के अंदर बहुउद्देशीय हब बनाये जाने की हुई तैयारी..
कुशीनगर में प्रदेश की सीमा के अंदर बहुउद्देशीय हब बनाये जाने की हुई तैयारी..

कुशीनगर,। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर प्रदेश की सीमा के अंदर बहुउद्देशीय हब बनाये जाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में तमकुहीराज सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। विदित हो कि मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रदेश के पड़ोसी देश/राज्य से आने वाले पर्यटकों/नागरिकों में प्रदेश की अच्छी छवि बनाने के लिए सीमा पर अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, किसान मंडी, पर्यटन, बस स्टैंड, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनोरंजन की उच्चस्तरीय सुविधा विकसित करने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो की रूपरेखा बनाये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई थी। विदित हो कि जनपद कुशीनगर बिहार राज्य के सीमावर्ती होने के कारण इस योजना से आच्छादित है। बैठक में बहुउद्देश्यीय हब बनाये जाने हेतु स्थल के चिन्हीकरण हेतु चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को बहु उद्देशीय हब बनाये जाने हेतु अपने विभागों से संदर्भित योजना के संबंध में कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा बैठक उपरांत बहुउद्देश्यीय हब निर्माण हेतु एन एच 27/28 के आस पास कुछ स्थलों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उपजिलाधिकारी कसया गोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्रसिंह समेत अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट