कुवैत ने सीरिया को मानवीय सहायता से भरा विमान भेजा….

कुवैत ने सीरिया को मानवीय सहायता से भरा विमान भेजा….

कुवैत सिटी, 31 दिसंबर । कुवैत ने सोमवार को सीरिया को मानवीय सहायता से भरा एक विमान भेजा। इस महीने की शुरुआत में पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद यह पहला विमान है। आधिकारिक कुवैत समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
यह विमान सीरिया में मानवीय सहायता के लिए 20 टन भोजन, टेंट और कंबल लेकर कुवैत सिटी में अब्दुल्ला अल-मुबारक एयर बेस से रवाना हुआ।
कुवैत रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अध्यक्ष खालिद अल-मुगामिस ने विमान के रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत जरूरी मानवीय सहायता से भरा राहत विमान सीरिया के साथ कुवैत की एकजुटता और सीरियाई लोगों को उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सहायता करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सहायता सीरियाई अधिकारियों को दी जाएगी जो इसके बाद सबसे जरूरतमंद समुदायों में इसके वितरण का प्रबंधन करेंगे।
विमान की यह रवानगी कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव जसीम मोहम्मद अलबुदैवी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सीरिया की राजधानी दमिश्क के दौरे के समय हुई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button