किसान एकता संघ की एनपीसीएल के महाप्रबंधक से वार्ता

किसान एकता संघ की एनपीसीएल के महाप्रबंधक से वार्ता

ग्रेटर नोएडा, 12 जनवरी। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी के नेतृत्व में बुधवार को एनपीसीएल के महाप्रबंधक सारनाथ गांगुली के साथ वार्ता हुई। इस दौरान किसानों की आठ मांगों को लेकर चर्चा की गई जिनमें पांच बिंदुओं पर सहमति बन गई। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हाल में एनपीसीएल दफ्तर का घेराव किया था। संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया की तीन जनवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले एनपीसीएल के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। जिसमें आठ मांगों को लिखित में दिया गया

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

राजनीति के केंद्र में आ गए थे स्वामी प्रसाद मौर्या

था। एनपीसीएल प्रबंधन ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए महाप्रबंधक के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया था। किसानों की मांगों को लेकर बुधवार को महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई जिसमें पांच बिंदुओं पर सहमति बनी तथा तीन बिंदुओं पर एक सप्ताह का समय मांगा गया। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि किसानों के ऊपर लगाए गए झूठे मुकदमे, किसानों को भेजे गए ग‌लत बिल और किसानों को नए कनेक्शन के लिए गांवों में कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस मौके पर वनीश प्रधान, सतीश कनारसी, वीरेंद्र नागर, मनीष पंचायतन अवध बिधूड़ी और संदीप पहलवान आदि लोग मौजूद थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मुलायम सिंह के समधी सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए

Related Articles

Back to top button