किसानों को जल्द मुआवजे की मांग

कमलनाथ की किसानों को जल्द मुआवजे की मांग

भोपाल, 08 जनवरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में पिछले दो दिन से खराब मौसम और ओलावृष्टि के बीच सरकार से किसानों को जल्द राहत दिलाए जाने की मांग की है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में दो दिन से खराब मौसम का दौर जारी है। कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं, जिससे फसलें खराब होने की लगातार खबरें आ रही हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

तेंदुए और पैंगोलिन की खाल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

श्री कमलनाथ ने ट्वीट में कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलवृष्टि से फ़सलें ख़राब होने की जानकारी सामने आयी है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को मुआवज़ा प्रदान कर राहत प्रदान की जाए, क्योंकि किसान पहले से ही खाद, बिजली और बीज के संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस ओलावृष्टि ने उन्हें और संकट में डाल दिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button