किसानों के धरना- प्रदर्शन से उद्योग प्रभावित

किसानों के धरना- प्रदर्शन से उद्योग प्रभावित

-एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने सीएम को लिखा पत्र

नोएडा, 09 दिसंबर।  सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर चल रहा किसानों का धरना अब लोगों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इस धरने के विरोध में विभिन्न संगठनों के स्वर उठने शुरू हो गए हैं। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन( एनईए) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धरना समाप्त कराये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि विगत कई महीनों से नोएडा के किसान सेक्टर- छह स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों के धरने प्रदर्शन के कारण नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के आसपास की औद्योगिक इकाइयों को संचालित करने में काफी

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के कड़े समर्थक थे जनरल रावत : अमेरिका

परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे किसान प्राधिकरण में  अधिकारियों व आम लोगों को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं वहीं इनकी वजह से उद्यमी तथा इकाइयों मे कार्यरत श्रमिक भी अपनी इकाइयों में नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस कारण उद्योगों में उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है और उद्यमियों को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। श्री मल्हन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह अपने स्तर से उच्च अधिकारियों की किसानों के साथ वार्ता करवा कर उनकी मांगों का समाधान कराएं और धरने को समाप्त कराएं जिससे सड़कें आंदोलनकारियों से मुक्त हो सके और उद्यमी अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कर सकें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सेवाएं देने में होगी मुश्किल: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

Related Articles

Back to top button