किशोरी ने जान दी

सेक्टर-34 में किशोरी ने जान दी

नोएडा, 17 जनवरी। सेक्टर 34 में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी ने रविवार रात कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सुबह शव को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर-34 में 16 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ रहती थी। बताया गया है कि रविवार रात को वह एक कमरे में सो रही थी, जबकि उसके माता-पिता और छोटा भाई दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह परिजनों ने किशोरी का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद परिजनों ने खिड़की से देखा तो किशोरी का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल पुलिस इसकी जांच करने में जुटी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर जनता करें शिकायत

Related Articles

Back to top button